
बिग ब्रेकिंग न्यूज़:-माले नेता के पुत्र की हत्या , इलाके में सनसनी
ब्रेकिंग न्यूज़ आरा:-आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल रोड में बुधवार की शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने भाकपा (माले) नेता गोपाल प्रसाद के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई।सरेराह हत्या की खबर से इलाके में सनसनी मच गई।परिजनों के द्वारा इलाज हेतु आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया है।बताया जा रहा है की अपराधियों ने उसे काफी करीब से चार गोली मारी है। गोलीकांड की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले।घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है कि बदमाशों के द्वारा युवक को किस लिए गोली मारी है।
घटना की सूचना पाकर आरा सदर अस्पताल में परिजनों के साथ साथ मोहल्ले वासियों का हुजूम उखड़ पड़ा है। घटना की सूचना पाकर टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक माले नेता गोपाल प्रसाद का पुत्र विजय कुमार है। वह पेशे से एंबुलेंस का मालिक सह चालक था। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल कायम है।