
आरा में बेखौफ हथियार बंद बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग,दो लोगों की गोली लगने से मौत व एक बुरी तरह जख्मी
मृतक के परिजनों ने मुहल्लें के ही चार-पांच नामजद लोगों पर पैसे के विवाद में घटना को अंजाम देने का लगाया आरोप
पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी
घटना नगर थाना क्षेत्र के रघुटोला मुहल्लें की है
रिपोर्ट:-विकास सिंह
आरा:- आरा में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब दिन के उजाले में नगर थाना क्षेत्र के रघुटोला मुहल्लें में दो पक्षों के बीच पैसे के विवाद को लेकर एकाएक हथियार से लैस बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग सुरू कर दिया।इस घटना में गोली लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया।जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए शहर के निजी किलीनिक में भर्ती कराया गया है।मृतक के परिजनों की माने तो गोलीबारी की घटना को अंजाम मुहल्लें के ही चार-पांच नामजद लोगों ने पैसा मांगने के विवाद में दिया है।
दोनों मृतक रघुटोला गांव के निवासी बताये जा रहे हैं।मृतक वार्ड नम्बर 34 निवासी स्वर्गीय यमुना राय के 65 वर्षीय पुत्र जनार्दन राय है एवं दुसरा उसी मुहल्ले के निवासी रामबाबू यादव के 30 वर्षीय पुत्र रमेश यादव बताये जा रहे हैं।जबकि गोली लगने से बुरी तरह जख्मी युवक रघुटोला मुहल्लें के ही तारकेश्वर राय के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है।जिसके पैर में गोली लगी है और उसका इलाज फिलहाल निजी क्लिनिक में चल रहा है।वही खुनी वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर एसडीपीओ हिमांशु कुमार व नगर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।घटना के संबंध में मृत युवक रमेश यादव के पिता रामबाबू यादव ने बताया कि उनके छोटे बेटे के साथ गांव के ही नामजद युवकों द्वारा पैसा मांगा जा रहा था।जहां शनिवार की सुबह चार पांच की संख्या में मौजूद नामजद युवक हथियार से लैस होकर घर पर आएं और गाली देते हुए फायरिंग करने लगे।जिसके बाद मेरा बड़ा बेटा रमेश बीच बचाव करने के लिए गया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि इसी घटना में बीच बचाव में पड़ोस के ही एक बुजुर्ग जनार्दन यादव को भी गोली लग गई और उनकी भी मौत हो गई।घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।इधर इस गोलीबारी में जख्मी इलाजरत युवक राहुल कुमार की माने तो उसे गोली दोनों ओर से झगड़ा के वक्त वहां से गुजरने के दौरान लगी है।जिससे वह जख्मी हो गया है.जब जख्मी से घटना का कारण पुछा गया तो वो इस मामले से अपने आप को अंजान बताया।जबकि सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी तैनात डॉ एसके प्रसाद ने बताया कि दोनों व्यक्ति को मृत अवस्था में उनके परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया हैं।
मृतक रमेश यादव को दो गोली दोनों साइड सीने में लगी है एवं जनार्दन यादव को एक गोली बांये साइड कंधे में व दुसरी गोली बांये हाथ में लगी है।बहरहाल शहरी क्षेत्र में बेखौफ हुई गोलीबारी की इस घटना के बारे में जब मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ हिमांशु कुमार से जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है।जिसमें ये गोलीबारी को अंजाम दिया गया है।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।घटना का कारण स्पष्ट होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है।