
विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर मजदूर की मौत।
फुस की मडई बना रहा था मृतक, माले की अगुवाई में सकड्डी नासरीगंज स्टेट हाईवे को किया जाम।
सहार (संवाददाता):- सकड्डी नासरीगंज स्टेट हाईवे 81 पर स्थित बरूही गांव के निकट एक नवनिर्मित होटल की फूस की मडई बना रहे एक मजदूर की विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक माधोपुर गांव निवासी स्वर्गीय बालेश्वर राम का 55 वर्षीय पुत्र शिव जनम राम था। मृतक मोदफ्फरपुर निवासी एक व्यक्ति के निजी होटल की फूस की मडई बना रहा था इस दौरान मडई से करीब 3 फुट ऊपर गुजर रहे 11केवी के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ कर मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब 9:00 बजे हुए इस घटना के बाद भाकपा माले के नेतृत्व में स्टेट हाईवे 81 को जाम कर दिया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे सहार थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया परंतु जामकर्ता मौके पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने और उचित मुआवजे की मांग पर अडे रहे। मृतक के अगियाव प्रखंड निवासी होने के कारण मौके पर अगियाव बीडीओ सुनील कुमार, सहार विद्युत विभाग के जेई रवि रंजन कुमार मौके पर पहुंचे जहां अगियांव बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के 20 हजार रुपए का चेक सौंपा साथ ही मड़ाई के मालिक द्वारा तीस हजार रूपए दिया गया। वहीं घटनास्थल के पास ही स्थित रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम ने भी मानवता के आधार पर मृतक के परिजनों को ₹10000 सौंपा। इस प्रकार बीडीओ द्वारा इंदिरा आवास तथा वृद्धा पेंशन और जेई द्वारा राहत कोष से 400000 मुआवजे देने के आश्वासन के बाद करीब 6 घंटे चले रोड जाम को समाप्त कराया जा सका। मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी अस्तूरना देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
मृतक के पांच पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। जाम कर रहे लोगों में माले प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती, पूर्व प्रखंड प्रमुख मदन सिंह, रामदत्त राम, नगेंद्र यादव, गणेश ठाकुर, देवंती देवी, सुरेश राम,भूलेटन पासवान तथा सैकड़ों अन्य मौजूद रहे।