
चार बच्चे की माँ ने प्रेमी संग मिल की पति की हत्या , पत्नी गिरफ्तार प्रेमी फरार ।
बड़हरा:- बड़हरा प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र छीनेगाव के टोला गाव में मंगलवार के देर रात्रि चार बच्चे की माँ ने अपने प्रेमी संग मिलकर गला दबा अपनी पति की हत्या कर दिया।
पुलिस से बचने के लिए चालाक पत्नी ने चोर चोर हल्ला कर मध्य रात्रि लगभग 12 बजे बुलाया गया । चोर के नाम लाठी डंडे आदि ले पहुचे ग्रामीणों ने घर मे घुस कर देखा तो मृतक स्थानीय गाव निवासी सत्यदेव बिंद का 35 वर्षीय पुत्र परमात्मा बिंद उर्फ गुडु बिंद मृत अवस्था मे अपने कमरे में पड़ा है। उसके गले पर जख्म का निशान है । इस घटना की सूचना मिलते ही उक्त स्थल पर पहुचे पुलिस छानबीन करने लगी उस दौरान अपने पिता के मौत का चश्मदीद गवाह बने मृतक के दो नबोध नाबालिक आंखों देखी घटना की बाद सुन अविलम्ब पत्नी लालसा देवी को गिरफ्तार कर आटे के बोरा में छुपा कर मोबाइल व रुपये में लपेट रखा उस सिम को बरामद कर इसके आधार पर इस घटना में संलिप्त लोगो की गिरफ्तारी में जुट गयी है । पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया । जिसका दाह संस्कार महुलीघाट पर किया गया । समाचार लिखे जाने तक इस घटना के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी थी ।