
भोजपुर पुलिस ने सोने चांदी की दो दुकान में एक साथ हुई डकैती कांड का किया उद्भेदन
डकैती कांड में शामिल 11 अपराधकर्मियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पकड़े गए अपराधियों के पास से लूटे गये सोने चांदी के जेवर व नकद रूपये बरामद
घटना में प्रयुक्त हथियार व वाहन को पुलिस ने किया जब्त
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-देश भर में आजदी का 75 वां जश्न मनाया जा रहा है।इस बीच भोजपुर पुलिस को भी एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।जहां नगर थाना इलाके के गोपाली चौक के समीप शुक्ला मार्केट स्थित सोने चांदी के दो दुकानों में पिछले दिनों हुई डैकती कांड की घटना में शामिल हथियार बंद बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस दौरान पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से दोनों दुकान से लूटे हुए सोने चांदी के जेवर व कैस रकम के साथ घटना में प्रयुक्त हथियार और वाहन को भी बरामद कर लिया है।
मामले का उद्भेदन भोजपुर पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने प्रेसवार्ता कर दी है।एसपी ने कहा डीआईयू सिपाही अविनाश कुमार के इंटेलिजेंस दिमाग से केस का हुआ डिटेक्शन।मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि 9 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक के समीप शुक्ला मार्केट स्थित एपी ज्वेलर्स व जेके ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात हथियार बंद बदमाशों द्वारा काफी भीड़ भाड़ वाले इलाके में सरेशाम हथियार का भय दिखा कर सोने चांदी के जेवर के अलावा कैस रकम का लूटपाट किया गया था।
जिससे वहां के स्थानीय दुकानदारों में भय का माहौल हो गया था और ये घटना पुलिस के लिए भी काफी चुनौती बन गई थी।जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सदर डीएसपी बिनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द चिन्हित कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था।वही इस केस के खुलासा करने में डीआईयू टीम के सिपाही अविनाश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान है।उनके इंटेलिजेंस दिमाग ने केस के सही दिशा में काम किया अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।जहां टीम ने घटना के बाद कई जगह से सीसीटीवी वीडियो को देख और वैज्ञानिक अनुसंधान के अलावा कई अहम सुराग के जरिए कांड में शामिल एक अपराधी जो मिल्की मुहल्ला निवासी मो. आरिफ उर्फ इमरान है उसको गिरफ्तार किया।जिसके बाद पुलिस पुछतात में वो इस घटना में अपनी संलिप्तता तथा कांड में शामिल अन्य बदमाश का नाम बारी बारी से बताया।जिसके निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगह छापेमारी कर मोहम्मद आरिफ उर्फ इमरान के साथ कुल 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।इस डकैती कांड में जिले के अपराधकर्मियों के अलावा पटना जिले के भी तीन बदमाश शामिल थे।
जिनमें लूटे गये सोने चांदी को खपाने वाले सुनार भी हैं उन सभी की गिरफ्तारी की गई इस दरम्यान पुलिस ने पकड़े गए लूटेरों के पास से 2.700 चांदी का गहना 785 ग्राम गलाया हुआ चांदी,3 सोने की चेन सहित 15 हजार रुपये नकद कैस बरामद किया गया है साथ ही घटना में प्रयुक्त 1 देशी पिस्टल 1 देशी कट्टा व 11 जिंदा कारतूस के अलावा ऑल्टो कार व मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया।फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी बदमाशों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलाने की प्रक्रिया में लगेगी।पुलिस कप्तान ने इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस टीम में शामिल सभी अधिकारी व पुलिसकर्मियों को पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए पटना मुख्यालय पत्र भी भेजेगी।