राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने युवाओं के साथ मिलकर भोजन बनाकर वितरित किया
संवाददाता सोनू शर्मा/आरा:– युवा सेवा संघ के युवाओं के द्वारा एवं भारत सरकार खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने युवाओं के साथ मिलकर पूरे आरा शहर में अपने पॉकेट खर्च से भोजन बनाकर वितरित किया ।युवा सेवा संघ विगत 2 दिनों से यह कार्य कर रही है, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना एवं st karen’ s school के निर्देशक सौरभ सिन्हा के नेतृत्व में वैश्विक महामारी करोना जैसी बीमारी के कारण कई गरीब एवं दिहाड़ी मजदूरों को भूखे सोना पड़ रहा है इसलिए आज इन सभी के मदद के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं शासन प्रशासन सहयोग कर रही है ।

परंतु इस कार्य में अब युवा पीढ़ी आगे आ गए हैं युवा सेवा संघ के सदस्य दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि (सेवा परमो धर्म:) की नीति को सभी युवा अपनाते हुए इस कार्य को कर रहे है साथ ही मोदी जी के द्वारा सोशल डिस्टेंस की अवहेलना ना हो इस बात की भी ध्यान रखा जा रहा है एवं लोगों से भी अपील है कि वह घर पर सुरक्षित रहें । वहीं सदस्यों ने बताया कि हमारे सेवा कार्य को देखते हुए अपूर्वा वर्मा जो डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी हैं उन्होंने अपने गुल्लक से धनराशि हमें सहयोग किया है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं ।संघ के सदस्य अनूप ने कहा कई ऐसे युवा है जिन्हें घरों में किचन का काम नहीं करने दिया जाता है परंतु आज इस सेवा कार्य में सेवा की भावना से तन मन धन से लगे हुए है।
ये भी जाने : लाॅकडाउन में भात के लिए गड़हनी प्रखंड के गांव टोलों में थाली बजी

तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना सहजानंद ब्रह्मर्षि कॉलेज के वरीय स्वयंसेवक सुधांशु मिश्रा ने सेवा कार्य के बीच ही मानवता का मिसाल कायम करने हेतु तथा और लोग जागरूक हो एक मरीज की जान रक्तदान करके बचाया रमना मैदान स्थित रेड क्रॉस ब्लड बैंक में जाकर उन्होंने रक्तदान किया और कहा कि इस महामारी में हमारा यह कर्तव्य है कि हमारे जैसे युवा पीढ़ी हर संभव हो सके तो मदद के लिए आगे आए। सुधांशु मिश्रा 2016 के गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली के राजपथ पर कर चुके हैं एवं कई सामाजिक मंच एवं महाविद्यालय से इन्हें बेस्ट स्वयंसेवक का सम्मान मिला है।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हर समय किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार है। सदस्यों में सौरभ सिन्हा अमन राज अमन सोनी हिमांशु बिट्टू अनूप कुमार दीपराज सोनू कुमार सुधांशु मिश्रा कृष्णा दिव्यांशु मिश्रा रवि सिंह एवं आकाश कुमार ने पूरे दिन सहयोग किया।