धर्म-कर्म: कानपुर वृंदावन वाराणसी से 15 आकर्षण झांकी मंगाई गई है, जो देवी देवताओं के अद्भुत रूप व देशभक्ति के थीम पर आधारित

ऐतिहासिक आकर्षण और यादगार श्री रामनवमी शोभायात्रा को बनाने की तेज हुई तैयारी

समिति के संरक्षक डॉ अनिल कुमार की अगुवाई में की गई बैठक, युवाओं के बीच कार्य को किया गया बंटवारा

संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर

जगदीशपुर:
अपने अराध्य देव प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष निकलने वाली भव्य शोभायात्रा को श्री रामनवमी समिति इस बार कुछ खास बनाने की तैयारी में जुटा है। मंगलवार को देर शाम ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह किला स्थित रामलीला मंच के परिसर में श्री रामनवमी समिति, जगदीशपुर की बैठक हुई। श्री रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक की अगुआई समिति के संरक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने किया। बैठक मेें श्री रामनवमी शोभा यात्रा को भव्य, आकर्षक व यादगार बनाने के मसले पर घंटों गहन विचार-विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि हाथी, घोड़ा व ऊंट के साथ निकलने वाले शोभायात्रा में आकर्षक व मनमोहक झांकियां निकाली जाएगी। शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाने और प्रचार रथ से भ्रमण करने पर भी चर्चा की गयी। समिति के अध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष से भी शोभायात्रा को व भव्यता प्रधान करने की लक्ष्य रखी गई है।श्री आकाश ने बताया कि इस बार शोभायात्रा में वृंदावन कानपुर और वाराणसी से पंद्रह आकर्षण और मनमोहक झांकियां मंगाई गई है। जिसमें देवी देवताओं के अद्भुत रूप से लेकर देशभक्ति के थीम पर शामिल है।इसके अलावे चार हाथी, एक दर्जन ऊंट और 70 घोड़े होंगे। इस मौके पर लाइसेंसधारी शिक्षक लाल साहेब, मार्गदर्शन मंडल के मिलिन्द चौधरी, आदित्य कुमार, अरुण सिंह, रौशन पांडे, जितेन्द्र कुमार,उमेश प्रसाद,राजू पंडित, जगरनाथ केसरी , राजिन्दर प्रसाद,कोषाध्यक्ष अशोक चौरसिया, सचिव मोहित राज, उपाध्यक्ष कुंदन चौबे,गणेश स्वर्णकार,राकेश यादव, चेतन प्रताप मिश्रा, दीपक गुप्ता, बजरंग दल जिला सह संयोजक संजय भारती, संयोजक सोनू ठाकुर, गोलू बजरंगी, प्रिंट मीडिया रमेश कुशवाहा, सूचना मंत्री मोहन प्रसाद, अखिलेश सिंह, कुमार गौतम ,कुमार आनंद, आलोक कुमार, कन्हैया रावत राजेश कुमार ,सुनील डॉक्टर गोपाल जी राजू बजरंगी, अमर चौरसिया ,अमन चौरसिया ,समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

शोभायात्रा को भव्य बनाने को लेकर दो टीम गठित—–

शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने, प्रचार-प्रसार व जनसंपर्क के लिए नगर और ग्रामीण क्षेत्र का दो टीम गठन किया गया।नगर के नेतृत्व मिलिन्द चौधरी, अरुण सिंह आदित्य कुमार के साथ युवाओं की टोली।वही ग्रामीण क्षेत्र के समिति के उपाध्यक्ष राकेश सिंह यादव व चेतन प्रताप मिश्रा के साथ युवाओं की टोली शामिल रहेगी।इस मौके पर दर्जनों युवाओं को अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करने का जिम्मेवारी सौंपी गई।

रामनवमी शोभा यात्रा में इस बार दिखेंगी महिला श्रद्धालु—–

रामनवमी समिति के सदस्यों ने बैठक में निर्णय लिया कि रामनवमी शोभा यात्रा में इस बार महिलाओं को भी बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की जाएगी। समिति के अध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि समिति के सदस्यगण शिव चर्चा मंडली व गायत्री परिवार के महिला श्रद्धालुओं से संपर्क कर जुलूस में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की जाएगी। ताकि इस बार जुलूस और भव्यता प्रदान कर सकें।

रामनवमी समिति ने दुर्गा पूजा संचालन समिति के अध्यक्ष से की मांग—-

नगर के आठों दुर्गा पूजा समिति की ओर से एक झांकी के साथ शोभायात्रा में शामिल हो इसको लेकर रामनवमी समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा संचालन समिति के अध्यक्ष मिलिन्द चौधरी से मांग की है।मिलिन्द चौधरी ने समिति के सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम सभी समिति के अध्यक्ष और सचिव के साथ बैठक कर इस बात को रखेंगे। मिलिंद चौधरी ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा में शामिल सभी रामभक्त मर्यादित होकर शामिल हाेंगे। भगवान राम सबके हैं और सभी भगवान राम के। भगवान राम सभी धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर हैं। इसलिए मैं सभी से अनुरोध करूंगा शोभायात्रा में शामिल होने के लिए।

प्रखंड के सभी 20 पंचायत से जुलूस निकलवाने पर रहेगी जोर——-

प्रतिवर्ष निकलने वाली भव्य रामनवमी शोभायात्रा में प्रखंड से लगभग चौदह पंचायतों से पंचायत के गणमान्य व्यक्ति तथा धार्मिक संगठन से लगाव रखने वाले लोग जगदीशपुर शोभायात्रा में झांकी व डीजे के साथ सम्मिलित होते हैं। इस बार खास करने को लेकर समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि प्रखंड के सभी 20 पंचायत से जुलूस निकालने की बड़े पैमाने पर पंचायत में जाकर प्रचार प्रसार कर शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान किया जाएगा।इसको लेकर युवाओं के बीच कार्य का बंटवारा किया गया।

पंद्रह हजार श्रद्धालुओं की भोजन बनाने को महावीर जुलस के सदस्यों को दी गई——

श्री रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को प्रति वर्ष के तहत इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए भोजन की बंदोबस्त की जाएगी।इसको लेकर महावीर जुलस के अध्यक्ष विवेक गुप्ता को अभी से ही कार्यों में लगने का जिम्मेवारी दी गई। विवेक गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष महावीर जुलस के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पंद्रह हजार लोगों के लिए भोजन बनाया जाता है।

ये भी पढ़े:-जाम की समस्या बनी रोज की नियति पैदल चलना भी हुआ मुश्किल


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275