
गंगा नदी पानी से कटाव जारी ग्रामीण दहशत में।
रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:-बड़हरा प्रखंड अंतर्गत नेकनामटोला व जीवाराय के टोला गाव मे आज दूसरे दिन भी गंगा नदी से कटाव जारी रहा । जिसे देख गाव के ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है । कटाव की जानकारी प्राप्त होने के बाद बीडीओ जयवर्धन गुप्ता व सीओ रामबचन राम ने उक्त स्थल का दौरा कर इसका निरीक्षण करने के बाद इसकी पूरी जानकारी जिला प्रशासन के पास भेज दी है।बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों ,अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इस कटाव पर नजर रखी जा रही है ।
बता दे कि विगत शनिवार के शाम से गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद इन गावो के पास अचानक कटाव होने लगा । जिसे देख ग्रामीण भयभीत हो गए हैं। और उसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से कटाव रोकने के लिए पेड़ो की टहनियां व बोरी में भरकर बालू और मिट्टी डाले गए । उसके बाद भी कटाव जारी रहा । डीएम रोशन कुशवाहा द्वारा गंगा नदी के घाटों का निरीक्षण करने के दौरान कटाव स्थल का मुआयना नही करने को लेकर इस क्षेत्र के ग्रामीण काफी मायूस है । बाढ़ नियंत्रण विभाग के एस्कुटीव अभियंता शंम्भू कुमार ने बताया कि 60 मीटर की लंबाई में हल्की फुल्की मिट्टी कट रही है । जिसको रोकने का उपाय किया जा रहा है।