स्कूल प्रांगण के खेल मैदान में हुई दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन।

रूपेश कुमार/कोईलवर:-कोईलवर प्रखंड अंतर्गत कुल्हाड़ियां हाईस्कूल के खेल मैदान में मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र भोजपुर तथा वेस्ट प्वाइंट एकडमी कुलहड़िया के संयुक्त तत्वधान से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता रितिक ओझा व मुख्य अतिथि के तौर पर तरारी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी ने किया। वही कुलहड़िया गांव के मुखिया संघ अध्यक्ष सुरेंद्र यादव मुख्य वक्ता के रूप में नेहरू युवा केंद्र भोजपुर के चयन समिति सदस्य छोटू सिंह उपस्थित रहे। मंच संचालन भाजपा के बक्सर क्षेत्र के प्रभारी शशि शेखर सिंह ने किया इस दौड़ प्रतियोगिता में दूसरे जिलों के भी प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें 1600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान बक्सर के अर्जुन कुमार ने द्वितीय स्थान नरही के अभिजीत कुमार तथा तृतीय स्थान बहादुर कुमार फुलारी संदेश ने प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ में रवि रंजन कुमार भदवर प्रथम स्थान सोनू यादव कैथी बक्सर द्वितीय स्थान हरिकेश पांडे सकड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रितिक ओझा ने बताया खेल हमारे लिए बहुत जरूरी है।

और ऐसे आयोजन से हमारे बीच प्रतिस्पर्धा की स्थिति बनती है जिससे जिससे युवाओं के बीच उपस्थित प्रतिभा बाहर आती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के प्रतिभा को आगे लाना है।जिससे हमारे युवाओं का विकास हो। इस कार्यक्रम में निकेश सिंह,अर्जुन सिंह ,अंकित पांडे, संदीप कुमार,अविनाश कुमार सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275