डेहरी को जिला बनाने को लेकर पकड़ने लगी जोर

डेहरी ऑन सोन /रोहतास:-सोन तटीय आठ प्रखंडों नौहट्टा, रोहतास ,तिलौथू ,डेहरी ,अकोढ़ी गोला ,राजपुर, नासरीगंज एवं काराकाट को मिलाकर डेहरी को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है ।इस संबंध में सोमवार को गांधीनगर के एक होटल में टीम डेहरीयंस से जुड़े युवाओं की बैठक हुई जिसमें जिला बनाने की विस्तृत रूपरेखा तय हुई ।टीम डेहरीयंस डेहरी के विकास हेतु प्रतिबद्ध युवाओं का एक गैर राजनीतिक संगठन है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत युवा शामिल हैं ।

उनके जिला बनाने के प्रयास को सहयोग दिया है कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने। सभा में उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि बिहार में सर्वाधिक राजस्व देने के बजाय डेहरी का इलाका विकास के दौर में सर्वाधिक उपेक्षित रहा है ।यह इलाका जिला बनने की सारी अर्हताएं पूरा करता है। कतिपय राजनीतिक कारणों से डेहरी आज तक जिला नहीं बन पाया। जिला बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन एवं जन जागरूकता अभियान की रणनीति तय की गई ।साथ ही प्रस्तावित जिले का नक्शा एवं लीफलेट जारी किए गए। बैठक में बड़ी संख्या में जिला बनाने को इच्छुक युवा एवं व्यवसाई शामिल हुए ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से संजय कुमार यादव ,बबल कश्यप, राहुल चौधरी, नारायण संतोष, इंद्रजीत कुमार ,सोनू गुप्ता बलजीत सिंह ,पवन कुमार मिश्रा, आरके सिंह, आदर्श राज कुशवाहा ,बहादुर रवि , उपेंद्र कुमार आदि शामिल थे। टीम डेहरीयंस को वर्चुअल रूप से चंदन कुमार , अंजय कुमार ,संजीव श्रीवास्तव, संतोष कुमार सहित शहर के बाहर रहने वाले युवक प्रोत्साहन में लगे हुए हैं ।इससे पूर्व भी रविवार को नारायणपुर में टीम डेहरीयंस की बैठक हुई थी।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275