
देव बीडीओ ने बूथों का किया भौतिक निरीक्षण
देव/औरंगाबाद:-पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर देव प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुंदन कुमार ने दुलारे पंचायत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों को निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की स्थिति का जायजा लिया और कमियों को दूर कर उसे दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया है। इस दौरान उन्होंने दुलारे पंचायत के विभिन्न गांवों तेंदुई, गोल्हा, केवल्हा, कर्मा, भालुआहि, पंचायत भवन, बारा विद्यालय का भौतिक सत्यापन किया। तथा मूलभूत सुविधाओं से अवगत हुए और जिन बूथों पर सुविधाएं नहीं थी। वहां पर शीघ्र ही इसकी व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दी है।
इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्यवस्था की गहन निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया कि अधिकांश मतदान केन्द्र पर पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था मौजूद थी। जहां कमी है उसे दुरुस्त किया जा रहा है।
इस मौके पर उपस्थित दुलारे पैक्स अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार यादव,सरपंच रामशीष यादव,ढिबरा थाना एसआई सूर्यवंश सिंह,नंदकिशोर कुमार ,रामकृपाल यादव,सुरेंद्र यादव,