हथियार के बल पर लूट कर भाग रहे आरोपी को जबरन छुड़वाया ।
रमेश कुमार उपाध्याय:- बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के झोखीपुर – बेला सड़क मार्ग पर सोमवार के अहले सुबह लगभग 5 बजे खेत मे पटवन करने जा रहे लोगो से नामजद आरोपी द्वारा लूटपाट किया गया । इसके बाद हो हल्ला करने के बाद ग्रामीणों ने उक्त लुटेरों को पकड़ कर सभी समान बरामद करने के साथ थाना लाया जा रहा था । इसी दरम्यान लूटपाट करने वाले आरोपी के सगे संबंधियों ने हथियार का बल पर ग्रामीणों के साथ मारपीट कर पकड़े गए आरोपी को छुड़ा साथ ले गये है । हालांकि इस घटना के विरुद्ध ग्रामीणों ने झोखीपुर गाव के पास इस मार्ग को जाम कर उन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के मांग कर रहे थे । इस घटना की सुचना मिलते ही दल बल के साथ पहुचे थाना प्रभारी अरबिंद कुमार ने घटना स्थल पहुच लोगो को समझा बुझा व उन आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही की आश्वाशन देने के बाद इस मार्ग से जाम हटवाया गया ।
इस घटना के खिलाफ स्थानीय थाना में छह नामजद आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।दर्ज प्राथनिकी में राधा राम ने कहा है कि सोमवार की सुबह हम नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला मुहल्ले के आशिक कुमार के साथ खेत मे पटवन करने जा रहे थे । इसी दरम्यान धोबहा ओपी क्षेत्र के बेला गाव निवासी स्व0 अक्षय लाल यादव के पुत्र प्रिंस कुमार हथियार का भय दिखा स्कुटी,सोना का चैन, मोबाइल व नगदी रुपया पांच सौ छीन कर भाग रहा था । हो हल्ला करने के बाद पहुचे ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर सभी समान बरामद करने के बाद थाना लेकर जा रहे थे । इसी दौरान बेला गाव के लवकुश यादव ,सुगवन यादव,सोनू यादव,दिलीप यादव व मनोज यादव लाठी डंडे से मारपीट कर देशी कट्टा व चाकू का भय दिखा आरोपी को छुड़ा ले गए।पुलिस ने आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार करने में जुट गई है।