
सीमेंट कैशियर से लूटपाट में एक आरोपी गिरफतार भेजा गया जेल।
रूपेश कुमार/कोईलवर:-कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव से लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफतार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक विगत दिनों पचीस फरवरी को जिंम पाल्स सड़क मार्ग पर चार बदमाशों ने हथियार के बल पर चांदी थाना क्षेत्र के एक सीमेंट कैशियर से गोली मारकर लाखों रुपए ले भागे थे।
जहां पुलिस ने उसी वक्त तीन लुटेरों को गिरफतार कर जेल भेज दिया था और एक लूटपाट करने वाला बदमाश फरार चल रहा था। जहां पुलिस ने सकड्डी गांव में छापेमारी कर छोटू उर्फ निरंजन कुमार को गिरफतार कर जेल भेज दिया। छापेमारी में एस आई प्रवीण कुमार, अखिलेश कुमार, तेज नारायण सिंह सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।