आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवारों को ज्ञानवृक्ष आश्रम के महाराज ने की आर्थिक मदद
ज्ञानवृक्ष आश्रम के महाराज ने जरूरतमंद लोगों के बीच अनाज के लिए बांटी पैसे
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉक डाउन का असर गरीब, असहाय, मजदूर परिवारों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है। दिहाड़ी खत्म होने से इन परिवारों के सामने पेट पालने की भी समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे कठिन समय में जगदीशपुर क्षेत्र के असहाय परिवारों के लिए आशा की किरण बनकर महंती मठिया ज्ञानवृक्ष आश्रम,जगदीशपुर के परम आदरणीय श्री श्री 108 श्री महंत रामजीवन दास महाराज सामने आए है।

श्री महाराज ने असहाय व मजदूर लोगो के बीच राशन के लिए पैसे बांटे है।उन्होंने बताया कि जरूरत को दखते हुए किसी को 500 तो किसी को एक हजार रुपये तक दिया गया।सभी को पैसे देने वक्त सदुपयोग करने को कहा गया।।श्री महाराज जी ने बताया कि इस आपदा के घड़ी में असहाय लोगों को मदद करनी चाहिए। उनकी जरूरतों की चीज सक्षम लोगों को देना चाहिए ताकि वे लोग भी भूखे पेट न सो सके।उन्होंने बताया कि पूर्व शिक्षक सह राष्ट्रपति से सम्मानित प्रकाश चंद्र गुप्ता द्वारा दी गई ₹18000 वह भी असहाय लोगों के बीच बांट दी गई है। कुल राशि अब तक ₹40000 बांटी गई है।