
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
रिपोर्ट:-रूपेश कुमार/कोईलवर/आरा : भोजपुर जिला के चंदा पंचायत में उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब करंट प्रवाहित बिजली के खंभे की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कोईलवर थाना अंतर्गत काजीचक गांव निवासी शिवनाथ राय के पुत्र देव कुमार राय खेत में काम कर रहे थे जिसके बाद खेत से लौट रहे थे तभी करंट प्रवाहित बिजली के खंभे की चपेट में आ गए।
जिसके बाद यह नजारा देख आसपास के ग्रामीणों ने लाठी डंडे के सहारे मृतक को बचाने का संपूर्ण प्रयास करते रहे। हालांकि सभी प्रयास नाकाम रहा जब तक विद्युत प्रवाहित खंबे से उनको अलग किया गया तब तक उनकी जान जा चुकी थी।हालांकि ग्रामीणों आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल में मृतक को लेकर आए जहां डॉक्टरों ने देव कुमार राय को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।घटना की जानकारी पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जानकारी लेने में जुट गई है।