गरीबों की सेवा में लगे मनदीप यादव,वार्ड संख्या 17 में बांटी 150 लोगो को राशन
अपने निजी कोष से गरीबों की सेवा में लगे है मनदीप यादव,बोले: जिनको मदद चाहिए बेझिझक संपर्क करें
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 निवासी मनदीप यादव सह युवा जदयू नेता किसी परिचय का मोहताज नहीं है। राष्ट्रीय आपदा कोरोना महामारी में जरूरतमंदों के बीच लगातार सेवा कर रहे। नगर के वार्ड संख्या 17 क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में अब तक डेढ़ सौ गरीबों के बीच अनाज का वितरण किया। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों के बीच साबुन भी बांटी। मनदीप यादव ने एटीएन सिटी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि अपने निजी कोष से लगातार गरीबों का मदद कर रहे हैं।

उनके खाने-पीने का उचित व्यवस्था करा रहे हैं। हम तब तक करते रहेंगे जब तक लॉक डाउन रहेगा। उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 17 या अन्य क्षेत्र के जरूरतमंदों को दवाई वीरों से लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा। इस आपदा में किसी को डरने की जरूरत नहीं है। बेझिझक हमारे दिए गए हेल्पलाइन नंबर +91 73527 35655 पर अपनी समस्याओं के रखें ताकि आपका समस्या निदान हो सके। मनदीप यादव के नेक कार्य को देखकर समाजसेवी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने खूब सराहना कर रहे हैं। बताते की ये डुमराव विधायक ददन यादव टीम के भी सदस्य हैं।इन दिनों लगातार गरीब तबके के लोगों में सेवा करने में सदैव तत्पर दिख रहे हैं। इनके कार्यों के हर कोई प्रशंसा कर रहा है।