
मोबाइल के साथ एक को जीआरपी ने किया गिरफ्तार
बक्सर. जीआरपी थाने की पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद चोर बुधवार जेल भेज दिया। गिरफ्तार चोर सिमरी थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया का रहने वाला भोला गोड़ बताया जाता है। जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि कुछ माह पहले एक यात्री का मोबाइल चोरी हुआ था।
जब मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाला गया तो पता चला कि मोबाइल सिमरी के रामपुर के मठिया के रहने वाले भोला गोड़ प्रयोग कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मंगलवार की शाम सिमरी थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी को मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही चोर के पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद हुआ। जहां पूछताछ के बाद उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया।