मुखिया व सरपंच ने गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कराकर,ग्रामीणों को किया जागरूक।।
सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बराप पंचायत के मुखिया व सरपंच ने गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कराकर,ग्रामीणों को कोरोना वायरस के बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया।कोरोना वायरस के बचाव हेतु जागरूकता अभियान को लेकर मुखिया सुरेन्द्र कुमार,व सरपंच राजेश राम के साथ युवा नेता आँशु सिंह लगातार पंचायत वासियों के बीच घर – घर जाकर सावधानी बरतने का उपाय बता रहे हैं।

पंचयात के सभी वार्डों में घर -घर जाकर उन्होंने सेनिटाइजर एवं साबुन का वितरण भी किया। साथ ही साफ सफाई को लेकर सभी नालियों को साफ कराकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराकर पूरे पंचायत को सेनेटाइज भी करवा रहे हैं। इस कार्य में उनको पंचायत के युवाओं का भी साथ मिल रहा है। उन्होंने सहँगी गांव को पूरी तरह लॉक डाउन करने के लिए गांव पर बांस से बेरिकेटिंग भी करवा दिया है। जिससे बाहर के लोग गांव में प्रवेश नहीं कर पाए और गांव के लोग बाहर नहीं जा सके।