आगलगी से फसल जल के राख।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा। प्रखंड अंतर्गत पैंगा गांव के बधार में अचानक लगी आग से खेत में लगे गेहूं के फसल जलकर खाक हो गया। उस वक्त गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बड़हरा प्रखंड के पैंगा गांव के बधार मे अचानक आग लग गई और देखते ही हजारों की संपत्ति खाक हो गया।गेहूं के खेतो मे आग लगने से गांव के पमपम सिंह के तकरीबन दो बिगहा में लगे गेहूं के फसल जलकर बर्बाद हो गया।स्थानीय लोगों ने आननफानन मे बोरिंग के पानी से आग बुझा काबू पाया।