रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

रक्षा मंत्री ने पुष्‍पांजलि अर्पित की, राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
कृतज्ञ राष्‍ट्र सदैव उनकी बहादुरी का ऋणी रहेगा

नई दिल्ली:-रक्षा राज्‍य मंत्री, सेनाध्‍यक्ष एवं वायुसेना अध्‍यक्ष, रक्षा सचिव तथा सीआईएससी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 26 जुलाई, 2021 को नई दिल्‍ली में कारगिल विजय दिवस की 22वीं जयंती पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री ने बहादुर शहीदों के सम्‍मान में पुष्‍पांजलि अर्पित की, जिन्‍होंने 1999 में ‘ऑपरेशन विजय’, जिसे कारगिल युद्ध के नाम से भी जाना जाता है, में भारत की विजय के दौरान राष्‍ट्र की सेवा में अपनी सर्वोच्‍च आहुति दी थी।

श्री राजनाथ सिंह ने राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक में आगंतुक पुस्तिका में अपने संदेश में कारगिल युद्ध के वीर शहीदों की बहादुरी का स्‍मरण किया और कहा कि राष्‍ट्र भारतीय सशस्‍त्र बलों के बहादुर नायकों द्वारा किया गया बलिदान कभी नहीं भूलेगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि कृतज्ञ राष्‍ट्र हमेशा उनके साहस का ऋणी रहेगा और उनके आदर्शों का अनुसरण करता रहेगा।

 

रक्षा मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि वीर जवानों की सर्वोच्‍च आहुति आने वाली पीढि़यों को प्रेरित करेगी।

श्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में एक वीडियो संदेश भी साझा किया, जिसमें उन्‍होंने बहादुर भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को नमन किया।

रक्षा राज्‍य मंत्री श्री अजय भट्ट, चीफ ऑफ एयर स्‍टाफ एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया, चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ जनरल एम. एम. नरवाणे, रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार त‍था चेयरमैन चीफ ऑफ स्‍टाफ कमेटी (सीआईएससी) के चीफ ऑफ इन्टिग्रेटेड डिफेंस स्‍टाफ वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन ने भी इस अवसर पर राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक में बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रक्षा मंत्रालय के कई वरिष्‍ठ सिविल तथा सैन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

कारगिल युद्ध के दौरान, भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने, भारतीय वायुसेना की मदद से कठिन बाधाओं, दुर्गम क्षेत्रों तथा विषम मौसम से लड़कर शत्रु के विरूद्ध जीत हासिल की थी, जिसने ऊपर की चोटियों पर कब्‍ज़ कर लिया था। इस महत्‍वपूर्ण अवसर पर, गौरान्वित राष्‍ट्र देशभर में विभिन्‍न आयोजनों के माध्‍यम से शहीद वीरों को यादकर विजय का जश्‍न मना रहा है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275