
भोजपुर एसपी के निर्देश पर सोन नदी में 48 मांझी व मजदूर के साथ 9 नाव जब्त मचा हड़कंप।
रूपेश कुमार/कोईलवर:-कोईलवर थाना क्षेत्र के सोन नदी में अवैध बालू उत्खनन करतें भोजपुर एसपी, डीएसपी, खनन पदाधिकारी, स्थानीय पुलिस के आला अधिकारियों ने सैकड़ों पुलिस बल तीन स्टीमर व बड़े नाव के सहारे अवैध बालू उत्खनन में बड़ी कारवाई करते हुए सोन नदी में सुरौंधा टापू व धण्डीहां में छापेमारी कर नौ नाव के साथ अड़तालिस मजदूर को गिरफतार कर जेल भेज दिया।
पुलिस बल के सोन नदी में उतरते ही नाविकों व बालू माफियाओं में अफरातफरी के साथ हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि नाविक बालू माफियाओं ने मजदूरों के सहारे सुरौंधा टापू व धण्डीहां, कोईलवर सहित अन्य कई जगहों पर अवैध बालू उत्खनन जारी कर दिया था जो भोजपुर एसपी ने अपने दल बल के साथ सोन नदी में रविवार के सुबह में छापेमारी शुरू कर दिया जो लगभग आठ घंटे तक जारी रहा और सोन नदी में छापेमारी कर 48 मजदूर व नौ नाव को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया।
छापेमारी में भोजपुर एसपी विनय तिवारी, डीएसपी बिनोद कुमार, इंस्पेक्टर कमलेश्वर, खनन पदाधिकारी आनंद प्रकाश, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, बड़हरा थाना प्रभारी सुरेश रविदास,धोबहा ओपी प्रभारी दीपक झा सहित अन्य कई सैकड़ों सीआईटी टीम पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।