एक रात में दो जगह चोरी की वारदात
पुलिस चोरी की घटना की तहकीकात मे जुटी
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर।नगर पंचायत क्षेत्र में रात्रि को दो अलग-अलग जगह पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सदर बाजार स्थित (पर्वती मिल) उमेश कुमार के किराना दुकान का गेट का ताला तोड़कर चोरो ने गल्ला मे रखे सतर हजार रुपये चुराकर भाग निकले इस संबंध मे किराना दुकानदार द्वारा स्थानीय थाने मे आवेदन दिया गया है।

वही दूसरी तरफ नगर के रेफरल अस्पताल के सामने रोड उस पार स्थित पीएनबी के एक ग्राहक सेवा केंद्र का शटर तोड़कर भी चोरो ने चोरी के घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि चोर शटर का लॉक तोड़कर केंद्र मे लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया।

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की बात माने तो इस सीएसपी केंद्र मे ढाई लाख से अधिक रुपये रखा गया था जिसको चोर चुरा कर भाग निकले। वैसे सीएसपी संचालक द्वारा समाचार लिखे जाने तक चोरी से संबंधित थाने मे कोई आवेदन नही दिया गया है। पुलिस चोरी की घटना की तहकीकात मे जुटी है।