नपं उप मुख्य पार्षद ने कोरोना से युद्ध में सहयोग दे रहें सफाई कर्मियों का किया सम्मानित
जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं संतोष यादव,बोले: कोई परेशानी हो तो बेझिझक हेल्पलाइन पर बताएं
सफाई कर्मियों के बीच गमछा व साबुन का वितरण
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के बीच गमछा और साबुन का वितरण किया। उप मुख्य पार्षद ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सफाई कर्मियों को गमछा और साबुन का वितरण किया गया। सफाई कर्मी महामारी में भी नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में योगदान दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें सुरक्षित रखना हमारा दायित्व बनता है।

गमछे से सफाई कर्मी अपने मुंह को ढक कर अच्छे से काम करेंगे जिससे डस्ट की संभावना उनके चेहरे पर कम पड़ेगी। इसके अलावा संतोष यादव लगातार जरूरतमंदों के बीच मदद कर रहे हैं। उनकी नेक कार्यों को देखकर इन दिनों नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।अब तक 350 घरों में राशन वितरण कर चुके है।
अगर आपको जरूरत है तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें:–9801299560