सेवा भारती के सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदों को उनके दरवाजे पर जाकर राशन मुहैया कराया जा रहा है।
संवाददाता सोनु शर्मा/आरा:--कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है, लॉकडाउन की वजह से देश की गरीब जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, भोजपुर जिले में भी गरीब, बेसहारा और दिहाड़ी मजदूरों को अपने परिवार के पालन पोषण हेतु काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इन सबके लिए बड़हरा विधानसभा के लोकप्रिय नेता, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सेवा भारती के स्वावलंबन प्रमुख श्री सूर्यभान सिंह उम्मीद की एक किरण बनकर आए हैं

जिनके निर्देशानुसार सेवा भारती टीम के सदस्य लगातार इन गरीब जरूरतमंद लोगों को इनके घर के दरवाजे तक जाकर राशन मुहैया करा रहे हैं, इस दौरान सभी सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से ध्यान रख रहे हैं।

सेवा भारती टीम के सदस्यों ने बड़हरा विधानसभा के बबुरा,चंदा,धर्मपुरा,पकड़ी, जगतपुर, कुदरिया, परशुरामपुर, लाला के टोला, इंग्लिशपुर और भदेया गांव के गरीब परिवारों के बीच 15 दिन के राशन के रूप में चावल,आटा,दाल, सोयाबीना तथा नमक के साथ-साथ मास्क एवं साबुन का भी वितरण किया। इस अवसर पर सेवा भारती टीम के सदस्य चंद्रभान सिंह, वरुण सिंह, बबलू शुक्ला, विकास सिन्हा, देवानंद उपाध्याय, मुन्ना सिंह, अजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, सितेश सिंह बिट्टू,रंजीत गुप्ता, संजीव सिंह, अरुण कुमार धीरज, राज किशोर सिंह, बृजेश पांडे, इत्यादि सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
