सहजानंद ब्रह्मर्षि कॉलेज के स्वयं सेवक पोस्टर एवं सोशल नेटवर्किंग के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे है
संवाददाता सोनू शर्मा/आरा:–विश्वव्यापी महामारी के बीच भी राष्ट्रीय सेवा योजना सहजानंद ब्रह्मर्षि कॉलेज के स्वयं सेवक पोस्टर एवं सोशल नेटवर्किंग के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे है । स्वयंसेवकों ने लोगो से घर पर रहने की अपील की है । वरीय स्वयंसेवक दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि उनकी पूरी टीम फेस बुक पर वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे है।

जो जहां है वहीं से वो अपना कर्तव्य निभा रहे है। साथ ही उनकी पूरी टीम ने कहा कि इस आपात स्थिति में भी यदि रक्त की जरूरत हो या कोई सेवा तो वो पीछे नहीं हटेंगे । महाविद्यालय के अमन राज ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया कहा की कोई यह न सोचे कि मुझ तक कोरोना वायरस नहीं पहुंच सकता ।पूरे दिन हाथो को धोते रहे। पोस्टर के माध्यम से अमन राज ने कहा कि आज धरती के भगवान डॉक्टर ही है । जो आज खुद घरों से दूर होकर लोगो के करीब आकर उनका इलाज कर रहे है स्वयसेवकों जो आरा शहर में है वो अपने स्तर से जहां तहां सेवा दे रहे है । अमन राज ,दिव्यांशु मिश्रा ,गोल्डन आकाश,प्रिंस आशीष पांडे , कन्हैया कुमार ,अनन्या ज्योत्स्ना ,मनि रुचि
