
सिन्हा गंगा नदी घाट पर बालू भंडारण व गंगा नदी में नाव पर बालु लोड कर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल मचा हड़कंप।
रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:-बड़हरा प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र के सिन्हा गंगा नदी घाट पर बालू भंडारण करने तथा गंगा नदी के रास्ते नाव से बालू लाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार की सुबह से तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिन्हा गंगा नदी घाट पर बालू का भंडारण दिखाया जा रहा है। दो नाव पर बालू लोड लेकर सिन्हा घाट की ओर आती रही दिखाई दे रही है।लोगों ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सिन्हा ओपी पुलिस के होश उड़ने के बाद अविलम्ब हरकत में आ गयी है। वीडियो देखने के बाद ओपी प्रभारी उक्त बालु भंडारण की जांच में जुट गए है । इस वीडियो में बंद पड़ा शव दाह गृह भी दिखाई दे रहा है। इस विडिओ मे गंगा घाट पर पशु चराते लोग भी दिख रहे हैं। बता दे कि विगत एक माह के अंदर बड़हरा प्रखंड इलाके के अलग अलग थाना क्षेत्र मे बालू लदी ट्रैक्टर तथा नाव से बालू ट्रैक्टर पर लोड करने का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है कि लोंगो को पुलिस पर विश्वास नहीं रहा। इस लिए अवैध बालु का वीडियो वायरल कर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों व अधिकारियों के पास पहुचाना चाहते है ।
जिससे बालु माफियाओं पर कानूनी कार्यवाही हो। इससे लोग बालू भंडारण तथा नाव से बालू ढोने का वीडियो लगातार वायरल कर रहे हैं। इन सबके बावजूद स्थानीय प्रशासन मौन है। वही सिन्हा ओपी पुलिस ने खनन पदाधिकारी भोजपुर के साथ इलाके के परशुरामपुर विद्यालय के समीप से 6 ट्रेलर बालू जप्त किया है। इससे इलाके के बालू धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। ओपी प्रभारी राम लखन प्रसाद ने बताया कि उक्त वीडियो पर उस क्षेत्र में निगरानी रखने के साथ भण्डारण किया हुआ बालु की जांच हो रही है ।