अभिनेता को खुद पर नियंत्रण रखना होगा -नागेंद्र पांडेय

शुभम सिन्हा/आरा:-रेडक्रॉस के बगल में स्थित मंगलम द वेन्यू में चल रहे अभिनव एवं ऐक्ट द्वारा आयोजित स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के पांचवे दिन म्यूजिक के बारे में जाना। इस दौरान नागेंद्र पांडेय ने बच्चों को म्यूजिक के गुर सिखाये।उन्होंने शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत के बकरे में बताया। वहीं अजय साह ने एक्टिंग के साथ साथ चलने के सही तरीके को बताया। छात्रा खुशी गुप्ता ने बताया कि मुझे क्लास करके बहुत ही अच्छा लग रहा है। मैं पहले से संगीत की क्लास करती थी। लेकिन यहां मुझे कुछ नया सीखने को मिल रहा है। संगीत के साथ-साथ मुझे एक्टिंग के नए नए गुर सीखने के लिए मिला है।

मुझे यहां आकर अच्छा लग रहा है। वहीं प्रशिक्षण ले रहे छात्र शुभम दुबे ने बताया कि वो लगातार पांच दिनों से वर्कशॉप का हिस्सा है। पांच दिनों में अभिनय की बारीकियों से समझा है। इसके साथ ही म्यूजिक के बारे में भी जानने की कोशिश की। वर्कशॉप में मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। सबसे खास चंद्रभूषण पांडेय का क्लास लगा। क्योंकि उन्होंने सबसे पहले बताया कि एक अभिनेता के लिए रोड ही उसके लिए विवि होती है। वो जो कुछ भी सीखता है, यहां से ही सीखता है और मुझे वर्कशॉप में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि दो सालों से लॉकडाउन के बाद आरा शहर में एक ऊर्जावान कार्यक्रम के तहत इसकी शुरुआत हुई है। ऐसे ही माहौल हमेसा बना रहे। छात्र उज्ज्वल कुमारेश ने बताया कि म्यूजिक के बारे में मुझे बेसिक गुर सीखने को मिला है। लेकिन मैं यहां अभिनय को सीखने आया था। परंतु यहां आने के बाद मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल रहे है। एक्टिंग के बारे में भी मुझे बारीकियों से सिखाया गया है। इन पांच दिनों में मैंने बहुत कुछ सीखा है। वहीं छोटे बच्चों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। क्योंकि वो लोग जड़ से मजबूत होंगे। मैं चाहता हूं और भी लोग यहां वर्कशॉप में सीखने आये। मौके पर रविन्द्र भारती, मनोज श्रीवास्तव, कृष्णनेन्दू व अन्य मौजूद थे।

ये भी पढ़े:-पानी का दबाव कम होने के बाद जानकी व इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन आज से


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275