लॉकडाउन का पालन कराने को सख्त हुई पुलिस
जगदीशपुर थाने में पुलिस अफसरों ने किया बैठक
नगर के मुख्य रास्ते पर प्रशासन ने की बैरिकेडिंग
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर।जगदीशपुर थाना परिसर में कोरोना वायरस और लॉक डाउन का नियम सख्ती से पालन करने को लेकर जगदीशपुर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू, प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी,अंचलाअधिकारी जयराम प्रसाद, थाना अध्यक्ष ईश्वरानंद पाल, कनीय अभियंता सह मजिस्ट्रेट रौशन कुमार पांडे ने बैठक की।आयोजित बैठक में लॉक डाउन का नियम सख्ती से पालन कराने को लेकर पुलिस अधिकारियों ने आपस में घंटों विचार-विमर्श की।इसके पश्चात पदाधिकारीयो ने नगर का भ्रमण करते हुए लोगों से अपील की लॉकडाउन का नियम से पालन करना होगा साथ ही सोशल डिसटेनस बनाकर रखना होगा।

जगदीशपुर एसडीएम अरुण कुमार व डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण नगर व प्रखंड में न फैले इसके लिए बैरियर लगाकर सख्ती से वाहनों की चैकिंग की जा रही है और प्रशासन की ओर से तमाम एहतियात बरता जा रहा है। लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर कानूनी उचित कार्रवाई की जाएगी।
