करोना से लड़ाई : आदेश नहीं मानने वाले निजी स्कूलों संस्थानों पर होगी कार्रवाई:ऋषभ
प्रखंड के सभी निजी विद्यालयों को निरीक्षण करने पहुंचे ऋषभ, कहां विद्यालय खोलोगे तो फिर……
खगड़िया: कोरोना वायरस को लेकर सूबे में 31 मार्च तक पूरी तरह से सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत निजी विद्यालयों का निरीक्षण प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव ऋषभ कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाए गए। कुछ निजी संस्थान चल रहा था।

जिन्हें ऋषभ कुमार ने सलाह दिया कि आपलोग भी कल से बंदी का समर्थन करें। अन्यथा आपके ऊपर संघ द्वारा कार्यवाही के साथ साथ विभागीय पदाधिकारी द्वारा भी कार्यवाही हो सकता है। सभी शिक्षण संस्थान ने इस बंदी का समर्थन भी किया। जिस संस्थान के पास समस्या आया ऋषभ कुमार ने समस्या का समाधान करते हुए कल से संस्थान को बंद रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आप सभी इस बंदी का समर्थन नहीं करेंगे तो विभागीय पदाधिकारी द्वारा आपके संस्थान को सील कर दिया जाएगा। जिसके जिम्मेदारी आपकी होगी।