चादरपोशी कर कोरोना वायरस से मुक्ति की मांगी दुआ

सालाना उर्स पर हुई शहीद बाबा की चादरपोशी कर मांगीं दुआएं

संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। हजरत दाता करीम शाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स पाक के अवसर पर शुक्रवार को नगर के ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह किला परिसर स्थित शहीद बाबा के पवित्र मजार पर मुस्लिम समुदाय के लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए चादरपोशी की।सालाना उर्स की शुरुआत सुबह गुसूल मजार-ए-मुबारक के साथ की गयी। इसके बाद निशान पोशी व फतिहां हुआ। शाम में बड़ी मस्जिद से मुस्लिम समुदाय के लोग चादरपोशी के लिए निकले व शहीद बाबा के मजार पर पहुंचकर चादरपोशी की। पवित्र मजार पर मन्नते मांग कर कोरोना वायरस को मुक्ति मांगी गई। इस मौके पर बाबूदिन मंसूरी मुमताज वारसी इसरार वारसी मोहम्मद शहजादा खान इलियास मंसूरी सद्दाम वारसी इरशाद वारसी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि हर वर्ष शहीद बाबा के मजार को काफी आकर्षक ढंग से सजाया जाता था।

रंग बिरंगी रोशनी और फूलों से सजायी गयी मजार का मनोरम छठा देखते ही बनता था। पवित्र मजार के समीप सालाना उर्स के मौके पर मेले सा नाजारा कायम रहा था। मेले में सजी दुकानों पर खरीददारी करने के लिए भीड़ जुटी रही थी। चहल-पहल के बीच काफी रौनक बनी रही थी। विभिन्न जगहों के लोग पवित्र मजार पर पहुंचते और मन्नते मानते थे। लेकिन लॉक डाउन के चलते कमेटी द्वारा कार्यक्रम सभी स्थगित कर दी गई।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275