
हरिपुर के पास बाइक से विदेशी शराब ले जाते हुए पुलिस ने बाइक से पकड़ने में हुआ पुलिसकर्मी घायल
रुपेश कुमार/कोईलवर:-कोईलवर थाना क्षेत्र के हरिपुर के समीप एक स्कूटी गाड़ी से विदेशी शराब के धंधेबाज शराब लेकर जा रहे थे। स्थानीय थाना को सूचना मिली तो एस आई लक्ष्मण चौबे ने अपने मोटरसाइकिल से उसे पकड़ने का प्रयास किया शराब तस्कर उनके मोटरसाइकिल में मारी जबरदस्त टक्कर जिससे लक्ष्मण चौबे एन मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए व पैर टूट गया अभी गस्ती वाहन को दिए मौके पर गश्ती वाहन पहुंचकर और शराब तस्कर को घेर कर पकड़ लिया गया।
वही शराब तस्कर मनेर जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर 15 का निवासी बताए जा रहे हैं रोहित राज उर्फ मोनू नाम बताए जा रहे हैं जिनके पास से 18 पीस ब्लेंडर की बोतलें बरामद की गई है ब्लेंडर 750ml के बोतल में पाया गया है जो टोटल विदेशी शराब 13 लीटर 500 ग्राम टोटल पाए गए हैं। वही शराब कारोबारी में काफी अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है वहीं सूत्रों का कहना है कि कोईलवर के विभिन्न जगहों पर भी शराब की बिक्री जोरों पर रहती है। जिसका दाम हाई-फाई रेट से लिया जाता है। और लोग लुक छुप के इस का आनंद भी लेते हैं लेकिन सरकार ने पूर्ण तरीके से शराबबंदी का नाम कटा लिया पीते रहता है लेकिन यहां तो खुलेआम शराब की बिक्री जोरों पर रहती है और अक्सर शराब बरामद भी की जाती है।