शब ए बरात पर मुस्लिम समाज घरों में इबादत कर कोरोना वायरस से निजात की दुआएं मांगे।।
सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी:--गड़हनी थाना अध्यक्ष मो साजिद हुसैन ने क्षेत्र के सभी मुस्लिम समाज के लोगों से शब ए बरात को लेकर अंजुमन इस्लामियां सहित प्रखण्ड क्षेत्र के सभी मस्जिदों को सूचना के माध्यम से एलान करा दिया था कि,सरकार के निर्देशानुशार देशभर में लागू लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए घरों में इबादत करने की अपील की गई है। इस इबादत के साथ कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात और देश की खुशहाली और स्वास्थ्य के लिए दुआएं करने की अपील भी की गई है।

पुलिस की ओर से कहा गया है कि शब ए बरात की रात मस्जिदों में न जाकर अपने घरों में ही इबादत करें। इसके अलावा शब ए बरात के मौके पर कतई आतिशबाजी ना हो। इसे हराम बताया गया है।अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता डॉ अकबर अली ने अपील की थी कि लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए घरों में नमाज अदा करें। मस्जिदों में न जाएं। क्रब्रिस्तान न जाकर घरों से ही मरहूमों के इसले सवाब के लिए दुआएं पढ़ें। शब ए बारात को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घर में ही पकवान ,मिठाइयां बनाकर इबादत कर देश मे अमन ,भाई चारे एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दुआ किये।
