
इटाढ़ी के तीन बाईक सवार युवको अज्ञात वाहन ने रोहतास मे कुचला तीनो की हुई मौत
बक्सर. बुधवार की देर रात मालियाबाग दावथ के बीच अज्ञात वाहन ने तीन बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद सड़क पर गिरे युवकों को ट्रक ने कुचल दिया जिससे कि उनकी मौके पर मौत हो गयी। तीनो मृतक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बसांव कला के रहने वाले कामेश्वर सिंह के पुत्र प्रिंस सिंह, नथुनी सिंह के पुत्र विकास कुमार उर्फ भुअर सिंह तथा मुन्ना गोंड़ के पुत्र सोनू गोंड़ बताये जाते है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर किसी कार्यवश रोहतास जिले के दावथ की तरफ जा रहे थे। इसी बीच एक मालियाबाग दावथ के बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर से सड़क पर गिरे युवकों को ट्रक ने कुचल दिया जिससे कि उनकी मौके पर मौत हो गयी। बाद में जब इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बसांव पंचायत के सरपंच तथा स्थानीय बसांव गांव के निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र प्रिंस सिंह, नथुनी सिंह के पुत्र विकास कुमार उर्फ भुअर सिंह तथा मुन्ना गोंड़ के पुत्र सोनू गोंड़ किसी कार्यवश बाइक पर सवार होकर दावथ की ओर जा रहे थे। इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आकर यह हादसा हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव मृतकों की पहचान किए जाने के बाद घर वालों को इस बात की सूचना दी। जैसे ही यह सूचना घरवालों के मिली, घर में कोहराम मच गया।