पुलिस ने शराब भट्टी की धवस्त।कारोबारी फरार।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:--स्थानीय पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर केशोपुर दियरा इलाके में एक देशी शराब का अवैध मिनी शराब भट्ठी ध्वस्त किया है ।पुलिस को देख कर इसका संचालन करने वाले सभी सदस्य कारोबारी भागने में सफल रहे है । पुलिस अपनी विश्वसनीय सूत्रों से उनकी जानकारी प्राप्त कर गिरफ्तारी में जुट गई है ।

पुलिस की इस करवाई से अवैध देशी शराब बनाने वाले लोगो मे हड़कंप मचने के साथ सभी भूमिगत हो गए है । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सुचना प्राप्त हुआ था कि दियरा क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों के लोग देशी शराब बना कर बाजार में बेचने का काम कर रहे है । पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से 400 लीटर अधनिर्मित शराब को नष्ट करते हुए शराब बनाने वाले सभी ड्राम,बर्तन,महुआ, जावा सहित अन्य उपकरणों को जला दिया है।इस छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों सैप चौकीदार इस मौके पर मौजूद रहे।
