गया शहर के विष्णुपद स्थित करसिल्ली मुहल्ला में सफाई कर्मचारियों को मुहल्ला वालों ने पुष्प और माला से स्वागत किया।
संवाददाता अशोक शर्मा/गया:— गया शहर के विष्णुपद स्थित करसिल्ली मुहल्ला में सफाईकर्मी सफाई और सेनिटाइज करने पहुँचे तो लोगो ने उन पर फूलो की बारिश करनी शुरू कर दी। जैसे जैसे सफाई कर्मी आगे बढ़ते गए वैसे ही लोग उनका स्वागत करते गए। कोई फूल की बारिश कर रहा था, कोई फूलो की माला पहना रहा था तो कोई बिस्किट और नास्ता दे रहा था। वहीं पंडा समाज के लोगो ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इन सबके बाद जब सफाईकर्मी लौट रहे थे तो ब्राह्मण समाज की एक महिला ने सफाईकर्मी के पैर धोए।

ये नजारा देख हर कोई दंग था। सफाई कर्मी विनती कर रहे थे कि आप ब्राह्मण हैं पैर नहीं धोए तो महिला ने कहा कि आप कोरोना वायरस की महामारी के समय मसीहा हैं।
वही वार्ड नं 40 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने कहा ऐसा सम्मान नगर निगम कर्मियों को मिलेगा मुझे पता नही था।
वाकई में जब इस महामारी में अधिकतर लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं ऐसे में इन सफाई कर्मियों का योगदान सराहनीय है। अपनी जान जोखिम में डालकर डॉक्टर और पुलिस की तरह ये हमारी सुरक्षा में डटे हैं।
