स्कूल के संचालक द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच 200 खाने का पैकेट बांटे गए।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:- बड़हरा प्रखंड अंतर्गत गुंडी गांव स्थित स्कूल के संचालक के द्वारा अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रीं कुण्ड शिवाला वाराणसी के सौजन्य से पीठाधीश्वर परम पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम रामजी के दिशा निर्देश में इस वैश्विक कोरोना महामारी एवं लाकडाउन के 17 वे दिन भी बिहार के भोजपुर जिला के आरा शहर के जज कोठी मोड़, के0 जी0 रोड, स्टेशन रोड, पुरवारी गुमटी, बिहारी मिल रोड, नवादा, शहीद भवन, न्यू पुलिस लाइन आदि स्थानों पर गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों के बीच खाने का पैकट मांं मैत्रायणी योगिनी सेकेण्डरी स्कूल गुण्डी, आरा की ओर से 200 पैकेट वितरित किया गया। वितरण के दौरान मंटू सिंह, भुवनेश्वर सिंह, राजू सिंह, विकाश सिंह, रविन्द्र पांडेय,पत्रकार संतोष उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद रहे।

वही दूसरी ओर बड़हरा क्षेत्र के बबुरा गांव में भी भाजपा के नेता सूर्यभान सिंह व बबुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष के टीम द्वारा सैंकड़ों गरीबों व असहाय लोगों के बीच खाने पीने की राहत सामाग्रियां बांटी।वही उतरप्रदेश के बसे हुए लोगों को बबुरा गांव में सभी मजदूरों को राहत सामाग्रियों बांटी।आपको बता दें कि उतरप्रदेश से लोग भोजपुर के बड़हरा क्षेत्र के बबुरा मे अपने परिवार लोगों के साथ रहकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे।जिससे इस कोरौना वायरस महामारी के कारण पुरे भारत में लाक डाउन हो गया।जिससे गरीब मजदूरों को भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई।वहीं इस बात की जानकारी जनप्रतिनिधियों को मिल गई जिससे बबुरा गांव में सैकड़ों असहाय व गरीब लोगों के बीच राहत खाने पीने की सामग्री बांटी गई।