
व्यावसायियों ने एसपी राकेश कुमार दूबे को किया सम्मानित
ज्वेलरी दुकान लूटकांड समेत अन्य कांडो के त्वरित उदभेदन के लिए किया गया सम्मानित
एसपी ने कहाः व्यावसायी अपने प्रतिष्ठान एवं घर के पास उच्च क्वालिटी के लगवाए सीसीटीवी
धर्मेंद्र कुमार/आरा:-भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सह कैट जिला शाखा आरा के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन के नेतृत्व में व्यवसायियों ने एसपी राकेश कुमार दूबे को सम्मानित किया। इस दौरान व्यवसायियों ने ज्वेलरी दुकान लूटकांड समेत अन्य कांडो के सफल उदभेदन के लिए एसपी को अंग वस्त्र, मोमेंटो एवं फलों से भरी टोकरी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि एसपी के नेतृत्व में भोजपुर पुलिस बेहतरीन कार्य कर रही है। नवादा थाना क्षेत्र के पकडी में हुए ज्वेलरी दुकान में हुए लूटकांड का उदभेदन पुलिस टीम ने 48 घंटे के भीतर किया था। इसके अलावे पिरौंटा पीएनबी शाखा में हुए डकैती कांड का उदभेदन पुलिस ने किया। लूट के पैसे बरामद हुए। हाल के दिनो में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का कमर तोड दो दर्जन चोरी की बाइक बरामद की है। इसके अलावे अंतरराज्यीय वाहन चो गिरोह का भी उदभेदन हुआ। सम्मान से अभिभूत एसपी राकेश कुमार दूबे ने कहा कि वे जल्द ही व्यवसायियों के साथ बैठक कर उनकी बातों व समस्याओं को सुनेगें। उन्होंने सभी व्यवसायियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठान एवं घर के पास उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी लगाये। ताकि कोई भी अपराधिक वारदात के उदभेदन में मदद मिल सकें। इस मौके पर भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सह कैट आरा शाखा के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन के अलावे कैट के उपाध्यक्ष राहुल बदलानी, आदित्य सिंह ‘आदि’, इद्रजीत कुमार सोनी, प्रतीक राज मौजूद रहें।