कोरोना महामारी के दौर में लायंस क्लब आरा मिलेनियम और आरा सेनेटेनियल ने अन्य सहयोगी क्लब की सहायता से जरूरतमन्दों में बांटा राहत सामग्री
संवाददाता लोकेश दिवाकर,आरा
आरा। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण समाज का हर तबका आज बुरी तरह परेशान है।सभी लॉक डाउन का पालन तो कर रहे हैं परंतु कहीं ना कहीं उनके सामने दो वक्त की रोटी की चुनौती आ जा रही है हालांकि समाज के हर तबके के लोग इस समय मे आगे आ रहे हैं और बढ़-चढ़कर ऐसे लोगों की सहायता कर रहे हैं। उक्त क्रम में आज विश्व की अग्रणी संस्था लायंस क्लब भी समाने आया और आज शुक्रवार को प्रातः ही कारीसाथ ग्राम में लायन मेजर राणा प्रताप सिंह,एमजेएफ के निवास स्थान पर लायन क्लब आरा मिलेनियम एवं लायन क्लब ऑफ आरा सेंटेनियल तथा अन्य सहयोगी क्लब के तरफ से निस्सहाय, बेरोजगार, गरीब, दिव्यांग व विधवाओ के बीच खाद्य पदार्थो के पैकेट का वितरण किया।

उक्त पैकेट के माध्यम से हरेक को 4 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो चूरा, आधा किलो गुड और 1 किलो आलू उपलब्ध कराया गया।
उक्त वितरण में लायंस क्लब आरा मिलेनियम के मेजर राणा प्रताप सिंह, आरा सेनेटेनियल के लायन प्रेसिडेंट श्री राजीव कुमार,लायन कुणाल कुमार ,लायन लोकेश कुमार दिवाकर, लायन विकास कुमार आदि मौजूद थे।

उक्त मौके पर मेजर राणा प्रताप ने कहा कि अभी ये परिस्थितियां काफी विकट है और इन परिस्थितियों में हमें गरीब गुरबा और जरूरतमंदों की सेवा भावना से मदद करने के लिए आगे आने की जरूरत है।
लायन राजीव कुमार ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि हम भारी भरकम राशि से ही किसी की मदद करें परंतु अपने आस पास पड़ोस में रहने वाले किसी भी जरूरतमंद की मदद हम अपने पास उपलब्ध संसाधनों के द्वारा कर सकते हैं। देश अभी विकट आपदा काल से गुजर रहा है अतः हमें एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर इस दुखद समय से निकलना है।
विज्ञापन


जनहित में
