
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में एम्बुलेंस से मरीजों के बजाय सामान ढोते नजर आया एंबुलेंस,तस्वीरें हुई वायरल
आरा में स्वास्थ्य व्यवस्था का हालचाल जानने पहुंचे केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे
एंबुलेंस मामले में मंत्री ने कहा एंबुलेंस मरीज को ढोने के लिए है नाकी सामान,अगर ऐसा है तो यह कार्य निंदनीय है
मंत्री अश्विनी चौबे ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,कोविड वार्ड व वैक्सीनेशन कक्ष का भी लिया जाजया
अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री को देख आम जनता ने शिकायत और फरियाद की लगाई झड़ी
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:- आरा में मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे पहुंचे।जहां उन्होंने बारी-बारी से सदर अस्पताल के सभी वार्ड के साथ खासकर कोविड से संबंधित व्यवस्था व कोविड टीकाकरण केंद्र का मुख्य रूप से निरीक्षण किया।इस दौरान सदर अस्पताल में मंत्री के उपस्थिति में ही एक कुव्यवस्था से भरा मामला भी उजागर हो गया।जहां अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों के लिए उपयोग की जाने वाली एंबुलेंस में मरीज के ढोने के बजाय एंबुलेंस में निर्माणाधीन अस्पताल का सामान ढोया जा रहा था।जिसकी तस्वीर सोशलमीडिया पर वायरल होने लगी।एंबुलेंस ना मिलने से आएं दिन परेशानी होती है और उसके जगह सामान ढोया जा रहा है।
इस मीडिया कर्मियों ने जब मंत्री जी से सवाल के माध्यम से जानना चाहा तो मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मामला आप लोगो के द्वारा संज्ञान में लाया गया।यह बेहद निंदनीय है अस्पताल में एंबुलेंस से मरीजों को पहुंचाया जाता है अगर वो किसी सामान को ढो रहा है और काम बाधित हो रहा है तो गलत है।केंद्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन की मौजूदगी में समीक्षा बैठक की और जिलें में स्वास्थ्य व्यवस्था को सृदृढ करने को लेकर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को कई तरह के दिशा-निर्देश भी दिए।बैठक समाप्ति के बाद मंत्री ने सदर अस्पताल के लवारिस सेवा केंद्र में बने कोविड टिका केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर सैकड़ो की संख्या में लोग टिका लेने के लिए पहले से लाइन में लगे हुए थे।वही सभी लोग मंत्री अश्विनी चौबे को देखते ही घेर लिया और अपनी समस्याओं व फरियाद की झड़ी लगा दी।टिका लेने आये महिला और परुषो ने कहा कि टिका लेने में कई तरह की समस्याएं आ रही है।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में स्लॉट बुक करने पर एक दिन पूर्व का दिनांक और समय दिया जा रहा है और टिका केंद्र पर पहुंचने के बाद मौजूद स्वास्थ्य कर्मी बोल दे रहे है कि आपका समय समाप्त हो गया दोबारा स्लॉट बुक कर के आइए और इस तरह की कई समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को लोगो ने अवगत कराया।
जिसके बाद मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री ने लोगो को आश्वासन देते हुए सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने की बात कही।निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन कार्यालय पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि की सरकार कोरोना से संबंधित सारी चिकित्सा व्यवस्था सुधीर कर रही है।ऑक्सीजन सहित कई मेडिकल सामग्री लगातार सदर अस्पताल में भेजी जा रही है। कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए बहुत सारी मेडिकल सामग्रियां पहुंच चुकी है।वही मंत्री के आने के पहले सदर अस्पताल में सफाई कर के प्रांगण को साफ सुथरा किया गया था।मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर ललितेश्वर प्रसाद झा और मंत्री ने सिविल सर्जन कार्यालय के समीप पौधरोपण किया।