
मृतक रंजन यादव के आश्रितों को मुआवजा के लिए आरा ब्लॉक परिषर में धरना पर बैठे अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल
मुआवजा मिलने तक संघर्ष रहेगा जारी, नीतीश सरकार गरीबों – दलितों के प्रति असंवेदनशील हो चुकी है – मनोज मंजिल
आरा :-
भाकपा – माले अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल आज सुबह से आरा अंचलाधिकारी के वादे के अनुसार मृतक की पत्नी के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे लेकिन शाम तक सीओ आनाकानी करते रहे। अंत मे विधायक के साथ भाकपा-माले केंद्रीय कमिटि सदस्य और आरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कॉमरेड राजू यादव, भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यमुदिन अंसारी,पार्षद प्रतिनिधि मुकुल यादव, आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, अधिवक्ता अमित कुमार बंटी, आइसा जिला सचिव पप्पु कुमार राम, इनौस के जिला संयोजक शिव प्रकाश रंजन, धीरेन्द्र आर्यन,युवा नेता राकेश कुमार,अभय कुमार,अनीश कुशवाहा,अम्बेडकर छात्रावास मौलाबाग के छात्र प्रधान सियाकांत राम,रविकांत कुमार,गोलू कुमार आदि धरना पर बैठ गये। विदित हो कि 18 जून 2021 को मौलाबाग,आरा निवासी रंजन यादव,पिता-स्वर्गीय सुरेंद्र यादव,उम्र-35 वर्ष, की ऑटो-बाइक की टक्कर में मौत हो गयी थी ।
भाकपा-माले की टीम पूरे समय सदर अस्पताल में मौजूद रही थी। शोकसंतप्त परिवार से मिल सान्तवना प्रकट किया था और 5 लाख 20 हजार मुआवजे के रूप में और इंदिरा आवास,विधवा पेंशन दिलवाने का भरोसा दिलाया था।
उसी आधार पर आरा प्रखंड सीओ ने आज मुआवजा के लिए पीड़ित परिवार व विधायक मनोज मंज़िल को बुलाया था।इस मौके पर मनोज मंज़िल ने कहा कि मुआवजा मिलने तक संघर्ष रखेंगे जारी अधिकारी जनता के प्रति रहे सजग नही तो जनता मनमानी नही चलने देगी। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार गरीबों – दलितों के प्रति असंवेदनशील हो चुकी है।