पथार गाँव मे चला प्रशासन का बुलडोजर

विशाल दीप सिंह/गडहनी:- अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर एसडीएम के आदेश पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाया गया। गडहनी सीओ उदयकान्त चौधरी ने बताया कि गडहनी प्रखण्ड के पथार गाँव मे बिहार सरकार के जमीन को अतिक्रमण कर घर बनाया गया था।दो घर के लोग आपसी रंजिस के कारण एक दुसरा के खिलाफ 2020 मे ही आवेदन दिया था जिसकी सुनवाई के बाद मंगलवार को एसडीओ के आदेश पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।बताया जा रहा है कि पथार निवासी रामानन्द पासवान और रामायण पासवान का घर जेसीबी लगाकर तोडवाया गया।दोनो परिवादी द्वारा इसकी शिकायत जिला मे की गई थी जिसके आलोक मे एसडीएम वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर मंगलवार को चरपोखरी थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार की उपस्थिति मे जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। चरपोखरी थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ वहां मौजूद थे। बतादें कि पथार गाँव के दो लोगों का घर और नाद चरण को तुडवाया गया।इस दौरान प्रशासन का बुलडोजर चलता देख ग्रामीणों की भीड इक्कठी हो गई।हालांकि ग्रामीणों की ओर से कोई हस्तक्षेप नही किया गया और ना ही परिवादी के तरफ से।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275