56 सौ लीटर जब्त स्पिरिट मे छःतस्कर नामजद प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़़हरा :- थाना क्षेत्र से बबुरा फोरलेन सड़क मार्ग से बाबा के ढाबा लाइन होटल के समीप से पुलिस ने विगत सोमवार को हाइवा पर गिट्टी मे छुपा कर ले जा रहे अवैध एक सौ पैतीस जरकिन स्पिरिट यानि 56 सौ लीटर बरामद किया था जो कि पुलिस ने स्पिरिट जब्त करने के साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 389/21 दर्ज करते हुए नामजद छःतस्कर को आरोपी बनाया है।आरोपियों में छपरा जिले के चकिया गांव के मुन्ना कुमार, सुमिर राम गलिमापुर,नितेष सिंह डुमरी, दीपक कुमार सिंह व शाहरूख खान रामगढ़ रांची व हाइवा मालिक को नामजद आरोपी बनाया है।छापेमारी के समय थाना प्रभारी सुरेश रविदास, एस आई डीएन सिंह, महेंद्र कुमार, बिमल कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।