
तटबंध सड़क मार्ग खराब को ले ग्रामीणों ने सांसद व विधायक का पुतला फूंका लगाया मुर्दाबाद के नारा आक्रोश
रमेश/बड़हरा;:- थाना क्षेत्र के पड़रिया एकवना- बबुरा बड़हरा तटबंध के सड़क मार्ग खराब व जगह जगह गड्ढे व.कीचड़ में तब्दील से नाराज होकर सैकड़ों लोगों ने केन्द्रीय मंत्री व उर्जा मंत्री सांसद आर. के.सिंह व स्थानीय बड़़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लालबिहारी सिंह के आक्रोशित ग्रामीणों ने पुतला दहन व जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।आपको बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि विगत कई वर्षों से बबुरा-एकवना तटबंध सड़क मार्ग खराब हो गया है जो कि दर्जनों गांव के ग्रामीणों को इसी सड़क मार्ग से बड़़हरा प्रखंड कार्यालय व थाना में आना जाना लगा रहता है जो कि सड़क मार्ग खराब व जगह जगह बड़ा गड्ढा बरसात में कीचड़ उभर गया है।बहुत बाइक सवार लोग गिरकर घायल हो गए साथ ही में अगर किसी ग्रामीण को तबीयत खराब हो गया तो कोई भी वाहन चालक इस रास्ते से गुजरने व समय ज्यादा लगने के कारण कतराते हैं जो कि तटबंध सड़क मार्ग खराब हो जाने से बहुत से मरीजों की जान रास्ते में ही चली गई।स्थानीय लोगों ने कहा कि फिर भी इसी रास्ते से गुजर रहे स्थानीय सांसद व विधायक की खराब सड़क मार्ग पर ध्यान नहीं दिया केवल वोट के समय सांसद व विधायक अपनापन दिखाते हैं।और जीत हासिल करने के बाद क्षेत्रों के समस्या से उनलोगों का कोई सरोकार नहीं इसी को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने सांसद व विधायक का पुतला फूंका व मुर्दाबाद के नारा लगा विरोध जताया।ग्रामीणों मे मौके पर राहुल सिंह, राज सिंह बबुआन, बिट्टू पाठक, प्रवीण सिंह सहित अन्य कई सैकड़ों लोग शामिल थे।