छात्रों ने जमकर काटा बवाल
शुभम सिन्हा/आरा:- वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत असंबद्ध डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को डिग्री देने संबंधित मसले पर अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सका है। जिसको लेकर एकेडमिक काउंसिल और सिंडिकेट की बैठक की तिथि घोषित किये जाने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। लिहाजा तीन जुलाई को स्थगित इन दोनों बैठकों की अगली तिथि अब तक घोषित नहीं हो सकी है। जिसकी वजह से असंबद्ध कॉलेजों से पास विद्यार्थियों के डिग्री वितरण पर अभी निर्णय लेने में समय लगने की उम्मीद है। वहीं दारोगा बहाली और शिक्षक काउंसलिंग में डिग्री की मांग करने के लिए दर्जनों असंबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थी पहुंचे थे। दोपहर तक इंतजार करने के बाद कोई निर्णय नहीं लिया गया। जिसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा। विद्यार्थियों ने जमकर बवाल काटा। हंगामे की सूचना पाकर प्रॉक्टर डॉ ओपी राय ने विद्यार्थियों से बात की। कहा कि जल्द ही कोई निर्णय लिया जायेगा। तक जाकर विद्यार्थी शांत हुए।