
बेखौफ अपराधियों ने दिन के उजाले में सीएसपी संचालक को गोलीमार लुटे दो लाख, जख्मी
रितेश हन्नी/सहरसा:-जहाँ जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने ब्रांच से कैश लेकर लौट रहे सीएसपी संचालक को गोली मारकर दो लाख रुपये लूट लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ताजा मामला जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र का है। जहां दिन के उजाले में थाना क्षेत्र के कपसिया – विशनपुर के बीच कमलजरी गाँव के समीप धबौली ब्रांच से दो लाख कैश निकासी कर ऑल्टो कार से आ रहे सीएसपी संचालक व टेकनमा गांव निवासी रवि नन्दन यादव उर्फ पप्पु को बेखौफ दो बाईक पर सवार छः की संख्या में अपराधियों ने हथियार दिखाकर रुकने का इशारा किया।
जिसके बाद कार चालक द्वारा कार नहीं रोका गया तो अपराधियों ने ओवरटेक के सीएसपी संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया और कैश लूटकर फरार हो गया। जानकारों की माने तो इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई जिसमें एक गोली कार के अगले शीशे को छेदते हुए सीएसपी संचालक को लगी। आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी युवक को इलाज हेतु पीएचसी ले जाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सहरसा स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया
जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वहीं जख्मी का इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि फिलहाल मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे गला के समीप गोली गली है, अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण स्तिथि चिंताजनक बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच में जुट गई।