चार हजार देशी लीटर शराब जब्त प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़हरा:- थाना क्षेत्र के बबुरा फोरलेन पर स्थित बाबा के ढाबे लाइन होटल पर से पुलिस ने एक सौ पैतीस गैलन यानि चार हजार लीटर से ज्यादा शराब को बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि हजारों लीटर देशी शराब के साथ धंधा शुरू कर दिया है।जो पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत शराब तस्कर के विरुद्ध समाचार लिखे जाने तक का एफआईआर दर्ज कराई जाने की कारवाई जारी था।छापेमारी के नेतृत्व सुरेश रविदास सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।