
अवैध बालू उत्खनन जारी पुल पर बढ़ा खतरा
रुपेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के सोन नदी के पुल के समीप नाव पर मजदूरों द्वारा बालू उत्खनन जारी हो गया है।जिससे भोजपुर पटना के जोड़ने वाली अबदुलबारी रेल पुल व नव निर्मित पुल के छतिग्रस्त व धराशायी हो जाने का खतरा बढ़ गया है।आपको बता दें कि सैकड़ों नाविक बालू धंधेबाज हजारों मजदूरों से बालू लोडिंग पुल व पाया के समीप सोन नदी में अवैध बालू उत्खनन जारी कर दिया है और सोन नदी में बने पुल का पाया को हिला दिया है।जिससे पुल के उपरी सड़क मार्ग से भारी वाहनों व रेलगाड़ी को गुजरने पर पुल के धराशायी व छतिग्रस्त का खतरा बढ़ गया है जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकता है।हालांकि पुलिस बराबर कारवाई करती है नाव जब्त व सैकड़ों बालू मजदूरों को गिरफ्तार कर विगत दिनों जेल भेज दिया था।लेकिन फिर बालू धंधेबाजो की दुस्साहस की पुल के समीप ही सैकड़ों बालू नाव से मजदूरों द्वारा खनन किया जा रहा है।