भाजपा कार्यकर्तायो ने स्वंय वैक्सीन लेकर आम लोग से की अपील

विशाल दीप सिंह/गडहनी :- भाजपा के बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह अगिआँव विधान सभा चुनाव सेल अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह एवं उनके सहयोगी टीम के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह विसेन एवं भाजयूमो प्रखण्ड अध्यक्ष कमलेश कुमार केशरी ने सयुंक्त रूप से एक साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गडहनी में ली कोविन्ड -19 का वैक्सीन।अरूण सिंह ने कहा की पहिले स्वंय वैक्सीन लिया, तब लोगों से अपील तथा जागरूक वैक्सीन लेने को लेकर कर रहा हूँ l तीसरी लहर की संकेत मिल रही है,अफवाह से दूर हटकर समस्त लोग वैक्सीन अवश्य ले।आम आवाम इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले, तभी इस भयंकर महामारी को बढ़ने से रोक सकते है हम सभी l मानव जीवन में जिसे ज्यादा आयु तक जीने की आशा है, वो युवा वर्ग इस वैक्सीन का टीका लेने में सबसे आगे है, जरा इस बिंदु पर ध्यान दे,युवा वर्ग का वैक्सीन के टीका लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार सरकार ने किया,क्युकी युवाओं में इस वैक्सीन को लेने के लिए ज्यादा उत्साह है l इसलिए आप सभी माता, बहन, भाई, बंधु अफवाह पर ध्यान ना देकर वैक्सीन अवश्य ले, और मिलकर इस भयंकर महामारी का सामना साझादारी से करे, एवं इस प्रकोप को दूर भगाये l बिहार सरकार ने इस वैक्सीन को लेने का लक्ष्य जो निर्धारित किया है 6 माह में 6 करोड़ व्यस्को का लगेगा टीका, यह टास्क शीघ्र पूर्ण होंगी l युवाओं में ऐसी उत्साह जो है, इस वैक्सीन को लेने को लेकर l कोरोना माहमारी का निर्देश का पालन करे, मास्क का प्रयोग करे, बाहर से आने पर सनेटाइजर का प्रयोग करे, हाथ साबुन से धोये, भीड़ के समूह का हिस्सा ना बने, शोशल डिस्टेंस पालन करे, जरुरी समझे तभी घर से बाहर निकले l यह प्रयोग आपको यह भयंकर माहमारी से बचाएगी l


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275