बहुतों को हुई जेल पर नहीं रुका अवैध बालू का खेल
एहराज़ अहमद/सहार :- बालू खनन एवं उठाव पर रोक के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के बालू घाटों से अवैध रूप से बालू खनन की खबर मिलती रही है। ऐसे में एक बार फिर सहार थाने की पुलिस ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए आठ ट्रैक्टरों को जप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को यह गुप्त जानकारी मिली थी कि थाना क्षेत्र के ननऊर घाट से बालू की अवैध निकासी के लिए बालू माफिया फिराक में हैं। जिसपर सहार थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात विभिन्न स्थानों पर अपनी गस्ती बढ़ा दी। अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर को जब पुलिस ने पकड़ना चाहा तो पहले तो ट्रैक्टर चालक तेज़ी के साथ पुलिस को चकमा देते हुए भागने लगे पर थाना क्षेत्र से बाहर निकल जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने अजीमाबाद थाने की पुलिस के प्रयास से थाना क्षेत्र के करबासीन में बालू ले कर भाग रहे आठ ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। परंतु ट्रैक्टर चालक मौका देखकर भागने में सफल रहे। हालांकि अजीमाबाद थाना क्षेत्र होने के कारण अजिमाबाद थाने की पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी को सूचित किया तथा सभी आठों ट्रैक्टर पर अवैध बालू खनन मामले में एफ आई आर दर्ज किया है।