
राजद पार्टी का 25 वर्ष पूरा होने पर,कार्यकर्ताओं ने केक काटकर दी बधाई
एहराज़ अहमद/सहार:– राष्ट्रीय जनता दल के गठन के 25 वर्ष पूरा होने पर सोमवार को राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रजत जयंती समारोह मनाया। सहार प्रखंड के राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा राजद कार्यालय में केक काटकर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। रजत जयंती समारोह के अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष बसंत कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया साथ ही संगठित होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की बात कही। वहीं राजद नेताओं ने लोजपा को खड़ा करने वाले दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती मनाई। इस अवसर पर उन्होंने रामविलास पासवान के तैल चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर गरीबों, दलितों,अति पिछड़ों के हित में किए गए कार्यों को याद किया। इस दौरान राजद नेता महेंद्र प्रसाद,एजाज अहमद, राधा मोहन सिंह,मीडिया प्रभारी सफदर अली,वरिष्ठ कार्यकर्ता राम प्रसाद सिंह,राजेश कुमार उर्फ मुरारी यादव,मुमताज़ अहमद,विकाश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं में पार्टी के 25 वें स्थापना दिवस पर खासा उत्साह देखा गया।